मुरादाबाद : प्रेमी जोड़े ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक की मौत...गांव में पुलिस बल तैनात
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रेमी युगल ने जंगल में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक के परिजनों ने शव युवती के घर के सामने रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफनगर के कमलदीप पुत्र दुर्योधन का गांव की युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। दोनों करीब एक माह पूर्व घर से भाग गए थे। चार दिन बाद दोनों लौट आए और पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली में समझौता होने पर दोनों अपने-अपने परिजनों के साथ चले गए थे। तभी परिजनों ने युवक को रिश्तेदारी में बाहर भेज दिया था। उसी समय से वह रिश्तेदारी में रह रहा था।

परिजनों ने बताया कि दोनों सेल फोन से बात करते रहते थे। इस बीच दोनों ने समय और जगह निश्चित कर मिलने का वादा किया । दोनों निर्धारित स्थान पर पहुंच गए। गुरुवार सवेरे सूचना मिली कि युवक और युवती गुलाब नगर के जंगल में बेहोश पड़े हैं। सूचना पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। परिजन दोनों को उपचार के लिए ले गए। कमलदीप के परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि युवती को नगर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक के परिजनों ने शव को युवती के घर के सामने रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह ने युवक के परिजनों को शान्त कराया। इसके बाद पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। जिसमें युवक की मौत हो चुकी है। जबकि युवती निजी चिकित्सालय में भर्ती है। जहरीले पदार्थ के सेवन की चर्चा है। पोस्टमार्टम होने के बाद कारण ही स्पष्ट हो सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
