वाराणसी: अस्सी घाट पर सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त सीपू गिरी ने अस्सी घाट से लेकर नमो घाट तक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की आने वाले समय में छठ पूजा, देव दीपावली सहित अन्य कई महत्वपूर्ण त्यौहार है। काशी के 84 घाटों पर छठ पूजा और देव दीपावली मनाने के लिए लाखों की संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए घाटों की सफाई कराई जा रही है।

उन्होंने कहा की घाट की साफ-सफाई का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है। घाटों को पूर्ण साफ करने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। घाटों की साफ सफाई जल्द कर ली जाए जिसको ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है, इसके साथ ही घाटों पर जमा सिल्ट के लिए पंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी, इसके लिए मजदूरों की भी संख्या बढ़ा दी जाएगी।

जिससे घाटों की सफाई में तेज़ी आए साथ ही उन्होंने दिन रात एक करके तथा आदमियों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। जिससे कार्यों का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके उन्होंने ठिकेदार को भी हिदायत दिया है कि यहां जिन घाटों पर जेसीबी मशीन जा सकती है वहां जेसीबी लगा कर मिट्टी और सिल्ट की सफाई करवाई जाए।

उन्होंने ठिकेदार को सख्त लहजे में काम को समय पर पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने जल अधिकारी को भी हिदायत दी है की भदैनी के पास काम पूर्ण नही हुआ है जिसको जल्द से जल्द पूर्ण करें। जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद को भी उन्होंने अपने देख रेख में काम को जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा।

इसी कड़ी में पार्षद रविन्द्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की नगर आयुक्त ने ठीक कहा है यहां अस्सी घाट पर मशीनों की संख्या काफी कम है जिससे ऐसा लग रहा था की ये ठिकेदार काम समय पर पूर्ण नही कर पाएंगे परंतु अब नगर आयुक्त के सख्त हिदायत के बाद ऐसा लग रहा की काम समय से पूर्व ही पूर्ण हो जायेगा उन्होंने कहा की जहां तक जेसीबी मशीन जा सकती है जेसीबी मशीन लगा कर तुरंत मट्टी हटवाना चाहिए जिससे आगामी समय में बहुत से त्योहार आने वाले हैं जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें:-हम किसी के रोकने से रुकने वाले नहीं- डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि पर बोले शिवपाल यादव

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल