बरेली: वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं और मरीजों का जाना हाल
बरेली, अमृत विचार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया सबसे पहले उन्होंने पर्चा काउंटर ढाबा वितरण काउंटर की व्यवस्थाओं की व्यवस्था देखी, यहां मरीजों से दवा समय से मिलने संबंधी जानकारी ली। फिर ओपीडी पहुंचे यहां दंत रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग समेत अन्य विभाग देखें।
सभी बेड हैं फुल, डेंगू के 28 मरीज भर्ती
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल की एडीएसआई सी डॉक्टर अलका शर्मा से डेंगू मरीजों को लेकर सवाल किया, जिस पर डॉक्टर अलका ने बताया कि वर्तमान में दो वार्ड डेंगू मरीजो के लिए हैं जिसमे 30 बेड है अभी 28 डेंगू मरीजो का इलाज चल रहा है।
मरीजो को फल किये वितरित
इमरजेंसी वार्ड में मरीज से हाल जानने के साथी उन्हें फल भी वितरित किए वही मरीज से जानकारी ली की कब से यहां भर्ती हैं और कोई दिक्कत तो नहीं है वन मंत्री के साथ उनके भाई अनिल सक्सेना भी मौजूद रहे
ये भी पढ़ें- बरेली: लखनऊ जल्द...चेन्नई, पुणे, सूरत और हैदराबाद उड़ान के लिए कंपनियां आमंत्रित
