गौतमबुद्ध नगर : बिजली चोरी करने से रोकने पर कर्मचारियों से मारपीट, एफआईआर दर्ज
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर बिजली चोरी करने से रोकने पर करीब एक दर्जन लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) में तैनात सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बीती रात को तहरीर दी कि वे लोग बिसरख क्षेत्र से सर्वेक्षण करके अपने कार्यालय लौट रहे थे, तभी उन्हें बेगमपुर गांव के पास असलम व कुछ लोग ट्रांसफार्मर के नजदीक सीढ़ी लगाकर बिजली चोरी करते नजर आए।
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि बिजली चोरी से रोकने पर आक्रोशित आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में विशाल गुप्ता के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर असलम, आस मोहम्मद, गुड्डू सहित दर्जन पर लोगों के खिलाफ पुलिस ने बलवा, मारपीट, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें -गोरखपुर में हाथी ने महावत को जमीन पर पटका, पहले भी ली थी तीन लोगों की जान
