शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर बनाई पानी पर चलने वाली बाइक, Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान
इस दुनिया में लोगों के पास टैलेंट की कमी नहीं है। कई बार तो कुछ लोग अपने टैलेंट से सबको हैरान कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ लगाकर एक ऐसी बाइक बना डाली, जो पानी में फर्राटे मारकर दौड़ रही है।
https://www.instagram.com/reel/Cx0CKtusWM7/?utm_source=ig_web_copy_link
खास बात ये है कि, इस बनाने के लिए शख्स ने किसी मॉर्डन टेक्निक का सहारा नहीं लिया, बल्कि कबाड़ से ही ये कमाल करके दिखा दिया है, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि, इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है।
वीडियो में आप एक शख्स का गजब का जुगाड़ देख सकते हैं, जिसे देखकर पहली बार में आपको भी अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा। आप खुद देख सकते हैं शख्स ने जुगाड़ के जरिए एक ऐसी बाइक बनाई, जो बड़े ही आराम से पानी में चल सकती है।
वीडियो में आप देख जा सकते हैं कि, चार गैलेन की मदद से बाइक को अटैच किया गया है, जिसकी मदद से बाइक फर्राटे से पानी के ऊपर दौड़ाती नजर आ रही है। वीडियो में आप शख्स की स्टंटबाजी भी देख सकते हैं, जो वो बीच नदी में दिखा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को crackmind111 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ लाइक और व्यूज के लिए ऐसी हरकतें मत किया करो।' दूसरे ने लिखा, 'जुगाड़ तो क्रिएटिव है लेकिन ये काफी ज्यादा रिस्की है।'
ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: एयर होस्टेस ने भोजपुरी गाने पर किया धमाकेदार डांस, गजब के एक्सप्रेशन पर आप भी हार बैठेंगे अपना दिल
