लखनऊ: सिंगापुर माल के सामने बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर स्थित सिंगापुर माल के सामने एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। वहीं आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। फायर ब्रिगेड ने बताया कि इस आग को बुझा लिया गया है फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। आग क्यों लगी इसके कारणों की पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट से आग के लगने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कही यह बड़ी बात...
