लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कही यह बड़ी बात...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नवरात्रि के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। सपा अध्यक्ष ने एक्ट हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'शारदीय नवरात्रि सबको नवशक्ति-नव संकल्प से परिपूर्ण करे व सबके जीवन को मंगलमय बनाएँ… यही कामना, यही शुभकामना!'

इससे पूर्व सीएम योगी ने भी पूरा देश खासकर यूपी की जनता को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी थीं। सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर एक संस्‍कृत श्‍लोक ''वंदे वाञ्छितलाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥'' की व्याख्या करते हुए कहा कि 'शारदीय नवरात्रि का पावन प्रथम दिवस शक्ति स्वरूपा मां शैलपुत्री की वंदना को समर्पित है।

देवी मां भक्तों को मान-सम्मान और आरोग्यता के आशीर्वाद से अभिसिंचित करती हैं। मां से प्रदेश वासियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तों के यशस्वी जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।'' 

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र आज से शुरू, मंदिरों उमड़ी भक्तों की भीड़, लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक

संबंधित समाचार