बरेली: प्रथम मेयर राजकुमार अग्रवाल के नाम से जानी जाएगी रामपुर गार्डन की ये सड़क
बरेली, अमृत विचार। रामपुर गार्डन की एक सड़क को राजकुमार अग्रवाल के नाम से जाना जाएगा। सड़क के नामकरण की शिलापट्ट से पर्दा हटाकर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान राजकुमार अग्रवाल भी मौजूद थे। बरेली के पहले मेयर रहे राजकुमार अग्रवाल के पौत्र आदित्य प्रकाश अग्रवाल ने अपने निवास स्थान के सामने वाले मार्ग को अपने दादा के नाम से रखे जाने का प्रार्थना पत्र दिया था।
इस पत्र को 23 अगस्त को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में रखा गया। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया था। 15 अक्टूबर को नवरात्र के प्रथम दिन सड़क का नामकरण कर दिया गया। इस मौके पर सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री डाॅ. अरुण कुमार, विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, रवि प्रकाश अग्रवाल और उनके परिजन भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: पराली जलाना पड़ा महंगा, 10 किसानों पर रिपोर्ट दर्ज
