बरेली: पराली जलाना पड़ा महंगा, 10 किसानों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बहेड़ी, नवाबगंज और आंवला तहसील के किसानों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। धान की फसल कटने बाद खेत में पराली जलाने पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को पराली जलाने के मामले में 10 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि पराली जलाने पर रोक है।

पराली की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तहसीलवार टीमें गठित हैं। इसके बाद भी किसान नहीं मान रहे हैं। रविवार को बहेड़ी में छह, नवाबगंज में तीन और आंवला में एक किसान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

किसानों से करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है। एडीएम ने जिले के अन्य किसानों से कहा है कि वह पराली न जलाएं, इससे प्रदूषण फैलेगा और पर्यावरण काे क्षति होगी। आदेश के बाद नहीं मानने वाले किसानों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: SSP ने 52 चौकी इंचार्ज बदले, अनाथालय में बच्ची से छेड़छाड़ मामले में बिहारीपुर चौकी इंचार्ज भी हटाए

संबंधित समाचार