सिक्किम में लापता हुए कासगंज के सैनिक का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

 पैतृक गांव सलेमपुर पीरौंदा लाया जा रहा है सैनिक का शव

सिक्किम में लापता हुए कासगंज के सैनिक का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार। तेरह दिन पहले सिक्किम में बादल फटने की हुई घटना में लापता हुए कासगंज के सैनिक का रविवार देर रात शव मिल गया है। शव मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। सेना की टुकड़ी शव लेकर पैतृक गांव पहुंच रही है। इधर सैनिक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में सुबह से ही लोग गांव में पहुंच रहे हैं।

कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर पीरौंदा निवासी राघवेंद्र सिंह वर्ष 2004 में सेना में भर्ती हुए थे। वे चालक के पद पर तैनात थे। बीते लगभग 13 दिन पहले मंगलवार को सिक्किम में बादल फटने की घटना हुई। इस घटना में सेना का ट्रक भी जमींदोज हो गया और सैनिकों की जान चली गई, लेकिन राघवेंद्र का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। लंबे ऑपरेशन के बाद अब सैनिक राघवेंद्र का शव मिल गया है। घटना स्थल से कुछ दूर शव मिला है। सैनिक की पत्नी ने शव की शिनाख्त पति के रूप में की है। सेना के जवान शव लेकर गांव पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सिक्किम में मिल रहे हैं और भी सैनिकों के शव, लेकिन राघवेंद्र का सुराग नहीं