लखनऊ: पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जमीन कब्जाने का लगा है आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के चिनहट थाने में पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें से कुछ लोगों पर करीब 8 से 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। वहीं कुछ लोगों पर कब्जे में सहयोग करने का आरोप लगा है।

पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ अवैध रूप से जमीन कब्जा करने की एफआईआर दर्ज कराने वाले सुरेन्द्र कुमार बजराय ने बताया है कि वह लंबे समय से अपनी जमीन को पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसको लेकर कोर्ट में भी मामला चला। कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया। उसके बाद भी स्थानीय तहसील से कोई मदद नहीं मिल रही है। कई साल बीत जाने के बाद भी हमारी जमीन के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा किये हैं।

वहीं कुछ लोग फर्जी कागज दिखा कर कब्जा करने की फिराक में भी है। लोगों के फर्जीवाड़ें से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की है। जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार चौबे, सौरभ कुमार वर्मा, सुनील कुमार चौबे, मुस्तकीम सिद्दीकी, साजिदा सिद्दीकी, एजाज अहमद, दाताराम, रमेश श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, अरविन्द कुमार कुशवाहा, बिलाल खान, हेमन्त कुमार कुशवाहा, मो. अनवर हुसैन, विजय कुमार वर्मा, भल्लू मियां, मो. शफीक, अनिरुद्ध कुमार मिश्रा, राजेन्द्र यादव (पूर्व विधायक) पर केस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: तेज हवाओं और बारिश ने बदला राजधानी का मौसम, छाया अंधेरा

संबंधित समाचार