बरेली: चार करोड़ मिलने के बाद नगर निगम के नए भवन का काम शुरू
एजेंसी ने छह माह में काम पूरा करने का किया वादा
फाइल फोटो
बरेली, अमृत विचार। करीब चार करोड़ रुपये की धनराशि मिलने के बाद नगर निगम में नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण एजेंसी ने छह महीने में काम पूरा करने का वादा किया है। दरअसल, तीन साल से काम बंद पड़ा था। पिछले दिनों नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने नए भवन का निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से रखे खोखे को किया ध्वस्त
इस पर निर्माण एजेंसी को बुलाकर कार्य शुरू नहीं करने पर नाराजगी जताई थी। कुछ समय बाद धनराशि आने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ। इस पर उन्होंने निर्माण एजेंसी को काम जल्द शुरू न करने पर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी। नतीजन, एजेंसी ने सक्रियता दिखाई और अब यहां काम शुरू हो गया है।
यहां इंटीरियर का काम चल रहा है। निर्माण एजेंसी बीके कंस्ट्रक्शन के अमित कुमार ने बताया कि निगम का मुख्य गेट बंद होगा। उसकी जगह तीन गेट बनाए जाएंगे। एक गेट बरेली कॉलेज तो दूसरा गेट मौजूदा भवन के पोर्टिको के सामने होगा।
तीसरा गेट पुराने सभासद कक्ष भवन वाली लाइन में होगा। उसी से वाहन आ जा सकेंगे। यह परियोजना 20 करोड़ की है। शासन से धनराशि नहीं आने से काम रुक गया था। करीब चार करोड़ की राशि आने के बाद काम शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: इंतजार खत्म... 2069 बेटियों के हाथ पीले कराएगी सरकार, नवंबर से बजेगी शहनाई
