बरेली: नगर निगम की टीम ने अवैध रूप से रखे खोखे को किया ध्वस्त
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर के भाई निसार अली का नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से रखे गए खोखे को नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पूरनलाल लोधी निवासी अटरिया महेशपुर के मुताबिक गांव के ही सुभाष लोधी व शौकत अली का गांव के ही हिस्ट्रीशीटर आबिद अली से चल रहे मुकदमे की पैरबी करने को लेकर यह लोग रंजिश मान रहे थे। जिसके चलते आबिद अली के भाई नासिर अली ने पूरनलाल लोधी पर पांच लाख रूपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने एसएसपी व डीएम से शिकायत की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।
इसके बाद पूरनलाल लोधी ने पूर्व नामित सभासद की हैसियत से निसार अली के जौहरपुर गांव के पास नगर निगम की जमीन पर रखें ऑटो टेंपो स्पेयर पार्ट्स की अवैध दुकान को ध्वस्त करने की मांग की थी। महापौर व नगर आयुक्त के आदेश पर आज नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी अभियान टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से रखे खोखे को ध्वस्त कर दिया ।
ये भी पढे़ं- बरेली: शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, एक दर्जन से ज्यादा कटे चालान
