बरेली: शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, एक दर्जन से ज्यादा कटे चालान

बरेली: शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, एक दर्जन से ज्यादा कटे चालान

बरेली, अमृत विचार। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार शाम को एक दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान किए हैं।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का 10 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि नाका लगाकार ड्रंक एंड ड्राइव अभियान शुरू कर दिया गया है। रविवार को शराब पीकर वाहन चलाने वाले एक दर्जन से अधिक चालान किए गए हैं। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: वनखंडी नाथ मंदिर से निकली ऐतिहासिक राम बारात, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत