बरेली: इंतजार खत्म... 2069 बेटियों के हाथ पीले कराएगी सरकार, नवंबर से बजेगी शहनाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नवंबर से बजेगी शहनाई, मार्च तक कराए जाएंगे सामूहिक विवाह

बरेली, अमृत विचार। जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी कराने के लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य जारी कर दिया गया है। नवंबर से शहनाई बजने लगेगी। मार्च तक शादियां कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, एक दर्जन से ज्यादा कटे चालान

सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत ऐसे परिवारों की बेटियों की शादी कराती है, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते हैं। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में 2069 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मंडल में जोड़े फेरे लेकर एक हो जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि, योजना की पारदर्शिता के लिए ऑफलाइन को खत्म कर अब ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है, इससे पात्रों को सहूलियत होगी।

एसएमएस से आवेदन और विवाह के लिए लाभार्थी के मोबाइल पर तारीख पहुंचेगी। इसके लिए बेटियों का बैंक खाता होना जरूरी है। खातों को आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है। एक जोड़े पर 51 हजार रुपये सरकार खर्च करेगी। आवेदन विवाह की निर्धारित तिथि के न्यूनतम एक सप्ताह पहले करना होगा।

यह भी होंगे पात्र
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जरूरतमंद बेटियों के साथ ही इस योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा भी ले सकती हैं। इसके अलावा वे परिवार भी पात्रता की सूची में आएंगे, जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये तक है। लड़की की उम्र 18 और लड़के की 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए। बेसहारा लड़की, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, दिव्यांग युवतियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

यह दस्तावेज जरूरी
लड़के और लकड़ी की पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड होना चाहिए। दोनों का जन्म प्रमाण पत्र। लड़की का आधार सीड/ लिंक बैंक अकाउंट डिटेल। निवास प्रमाण पत्र। आवेदन करने वाले परिवार का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र भी लगेगा। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर घर बैठे लोग आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुआ ट्रांजिशनल क्यूरीकुलम कार्यक्रम

संबंधित समाचार