रामपुर : सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, एक घर में दो मौत से बेसुध हुआ परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर के मिलक के किरा तिराहे की घटना, एक घायल....परिवार में दो मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

होरीलाल और रेनू का फाइल फोटो।

मिलक (रामपुर), अमृत विचार। मिलक में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई। घर में हुई दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया।

मिलक थाना क्षेत्र के गांव किरा निवासी होरीलाल (50) अपनी पुत्री रेनू (20) और पुत्रवधु पूजा को साथ लेकर दवा दिलाने के लिए मंगलवार सुबह बाइक से रामपुर जा रहा था। इस दौरान गांव से निकलते ही किरा तिराहे पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे में होरीलाल और उसकी पुत्र वधु पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रेनू की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। ससुर और बहू को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर बाद उपचार के दौरान होरीलाल की भी मौत हो गई। एक घर में ही दो मौतों के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : जमीन बेचने के नाम पर ग्रामीण से साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार