रामपुर : जमीन बेचने के नाम पर ग्रामीण से साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। जमीन बेचने के नाम पर ग्रामीण ने साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए। वापस मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पटवाई थाना क्षेत्र के गांव भंवरका निवासी पूरन सिंह का कहना है कि उसने नेमचंद्र से एक जमीन का सौदा किया था। जिसके बाद उसने धीरे-धीरे करके करीब नौ लाख की जमीन उसके नाम करा दी थी। बचे साढ़े तीन लाख रुपये आरोपी नेमचंद्र उसको नहीं दे रहा था। पीड़ित ने जब मांगे, तो उसको जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में हुए चैलेंज ट्रॉफी में चमके रामपुर के खिलाड़ी, 15 राज्यों के 600 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

संबंधित समाचार