बरेली: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 लॉन्च, गृहणियों को मिलेगा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0  के तहत केंद्र सरकार देश के उन सभी परिवारों को सुरक्षित रसोई ईंधन आवंटित करने के लिए बनाई गई है। जो आज भी खाना बनाने के लिए पुराने, असुरक्षित और प्रदूषित ईंधन का प्रयोग करते हैं। 

इस योजना के तहत मोदी सरकार देश की एपीएल, बीपीएल और सभी राशन कार्ड धारक महिलाओं को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। इस योजना का कार्यान्वयन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरह से किया जा रहा है। बरेली में मंगलवार को लॉन्च हुई इस योजना से जनपद की सभी गृहणियों को बड़ा लाभ मिलेगा। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत कनेक्शन के लिए पात्रता
इस योजना के तहत केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। जिनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, एक ही परिवार में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए। निम्नलिखित श्रेणियों में किसी से संबंधित वयस्क महिला- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं।

योजना लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज़
1- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। 
2- आवेदक पहचान प्रमाण के रूप में अपना आधार कार्ड, जारी राशन कार्ड।
3- परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज/अनुबंध- I के अनुसार स्व-घोषणा।
4- आवेदक का बैंक खाता संख्या आईएफएससी सहित।
5- परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी।
6- आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक के पास आवेदन जमा करके योजना का लाभ उठा सकता है।

ये भी पढे़ं- बरेली में डेंगू का प्रकोप: बकरी के दूध...कीवी फल और नारियल पानी की बढ़ी मांग

 

संबंधित समाचार