बरेली में डेंगू का प्रकोप: बकरी के दूध...कीवी फल और नारियल पानी की बढ़ी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

700 से 800 रुपये लीटर तक बिक रहा बकरी का दूध

बरेली, अमृत विचार। डेंगू के प्रकोप से बकरी के दूध, नारियल पानी और कीवी फल के दाम बढ़ गए हैं। 80 से 100 रुपये लीटर में बिकने वाला बकरी का दूध अब 700 से 800 रुपये लीटर तक बिक रहा है। लोगों का मानना है कि बकरी का दूध प्लेटलेट्स बढ़ाने में कारगर साबित होता है।

शहर के लोग बकरी की दूध की तलाश में गांवों के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में एक कप दूध के लिए 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक लिए जा रहे हैं। हालांकि ग्रामीण इलाकों में कई लोग मानवता के चलते मुफ्त में ही दूध दे रहे हैं। वहीं एक महीने पहले 40 से 50 रुपये में बिकने वाला नारियल पानी अब 70 से 80 रुपये में बिक रहा है। इसी तरह कीवी फल का दाम भी 50 रुपये से बढ़कर 70 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा का दंगल बना हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक, हर धर्म से आते हैं यहां पहलवान 

संबंधित समाचार