यूपी बोर्ड परीक्षा: 2024 में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, 10वीं व 12वीं का निकाला गया आंकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा-2024 में इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओ की संख्या कम आंकी जा रही है। इस बार दसवीं और बारहवीं के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

बतादेंकि यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित किया था। जिसके बाद अंतिम तिथि तक 55,08,206 विद्यार्थियों इस अपना परीक्षा फॉर्म भरा है। अंतिम तिथि के बाद दसवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 29,47,324 परीक्षार्थी ही शामिल होंने की बात सामने आई है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 25,60,882 बताई गयी है।

बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार कक्षा नौ में कुल 25,54,337 विद्यार्थियों ने पहले पंजीकरण कराया है। वहीं, 11वीं में  25,29,420 पंजीकरण हुआ है। यूपी बोर्ड की तरफ से इस बार बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने और अग्रिम पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को चार बार समय दिए गए थे। जिसके बाद भी विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक इस बार कम है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ सपा नेताओं ने खोला मोर्चा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार