प्रतापगढ़: डीएसपी जियाउल हक मर्डर केस में एक बार फिर सीबीआई की दस्तक, कुंडा में रहा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कुण्डा, प्रतापगढ़। हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर में वर्ष 2013 में हुए सीओ जियाउल हक समेत तिहरे हत्याकांड के मामले में शीर्ष द्वारा सीबीआइ को पुन: जांच के आदेश के बाद बलीपुर में एक बार फिर सीबीआई ने दस्तक दी है।

कुण्डा के डिप्टी एसपी जियाउल हक की दो मार्च, 2013 की रात हथिगवां के बलीपुर गांव में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वह बलीपुर के प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद बवाल और आगजनी की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे थे। डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत अन्य को नामजद किया गया था।

सीबीआई ने बलीपुर हत्याकांड की जांच के बाद राजा भैया व उस समय उनके करीबी रहे गुलशन यादव व अन्य को क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एक आरोपी द्वारा जेल से लिखे गए पत्र को आधार बनाकर राजा भैया की भूमिका की पुनः जांच की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश को बहाल कर दिया।

हत्याकांड में ट्रायल कोर्ट ने रघुराज प्रताप और उनके सहायक के विरुद्ध सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए जांच जारी रखने का आदेश दिया था। इसी क्रम में  बुधवार को सीबीआइ की पांच सदस्यीय टीम यहां पहुंची। इससे कुण्डा में हड़कम्प रहा। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सीबीआइ कुण्डा आई थी। इसके बाद कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: 2024 में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, 10वीं व 12वीं का निकाला गया आंकड़ा

संबंधित समाचार