Good News: Kanpur के हमीरपुर हाईवे पर ट्रक चालकों के लिए बनेंगे रिलैक्स प्वाइंट, RTO ने किया ब्लैक स्पाट का सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के हमीरपुर हाईवे पर ट्रक चालकों के लिए बनेंगे रिलैक्स प्वाइंट।

कानपुर के हमीरपुर हाईवे पर ट्रक चालकों के लिए रिलैक्स प्वाइंट बनेंगे। सड़क किनारे खड़े होने वाले ट्रकों और डंपर से हादसे रोकने की कवायद शुरू। एडीसीपी ट्रैफिक, एनएचएआई, आरटीओ ने ब्लैक स्पाट का सर्वे किया।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-सागर हाईवे पर आए दिन होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए एडीसीपी ट्रैफिक, एनएचएआई व आरटीओ ने बुधवार को हाईवे का निरीक्षण कर ‘ब्लैक स्पॉट’ सुधारने के साथ सड़क किनारे खड़े होने वाले ट्रकों के लिए दो स्थान चिह्नित किए। इन्हें रिलैक्स प्वाइंट नाम दिया जाएगा। इन स्थानों पर रुककर ट्रक चालक चैन की नींद ले सकेंगे।  

कानपुर-हमीरपुर हाईवे (सागर हाईवे) पर माधव बाग बाजार के पास सावन माह में गंगा स्नान करने जा रहे तीन युवकों की ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक घुसने पर मौत हो गई थी। ऐसे हादसे हाईवे पर अक्सर होते रहते हैं। इसका कारण सड़क किनारे ढाबों व पेट्रोल पंपों पर ट्रक तथा डंपर चालकों के वाहन खड़ा करना होता है।

इस समस्या की रोकथाम के लिए बुधवार को एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा, आरटीओ राजेश राय, एआरटीओ अंबुज, टीआई मनोज श्रीवास्वत व एनएचएआई के अधिकारियों ने हाईवे पर निरीक्षण किया।

इस दौरान हाईवे पर मौजूद 14 ब्लैक स्पॉट भी देखे गए। ब्लैक स्पाट पर ब्लिंकर्स, साइनेज व स्पीड ब्रेकर बनाना तय हुआ। कुष्मांडा देवी मंदिर व रमईपुर चौराहे पर डिवाइडर का निर्माण होगा। ट्रक चालकों के विश्राम के लिए हाईवे पर दो  रिलैक्स प्वाइंट चिह्नित हुए। इन स्थानों पर पानी, ट्रक की हवा और मरम्मत की सुविधा रहेगी। 

हाईवे पर चार स्थानों पर ट्रक चालकों के आराम करने के लिए रिलैक्स प्वाइंट का निर्माण होना है। आरटीओ विभाग ने दो स्थान चिह्नित कर लिए हैं। दो और स्थान देखकर डीएम को प्रस्ताव भेजा जाएगा। रिलैक्स प्वांइट पर पानी व ट्रकों की मरम्मत की व्यवस्था रहेगी।- अंकिता शर्मा, एडीसीपी ट्रैफिक

संबंधित समाचार