फिल्म 'थ्री ऑफ अस' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, सिनेमाघरों में इस दिन दिखेगी आशा, सुकून और प्रेम की कहानी!

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। फिल्मकार अविनाश अरुण धावरे की फीचर फिल्म “थ्री ऑफ अस” तीन नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिल्म में अभिनेता शेफाली शाह, जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे मुख्य भूमिका में हैं। इसमें कहा गया कि फिल्म “आशा, सुकून और प्रेम की कहानी” है। 

https://www.instagram.com/p/Cyknso1Ipg4/

प्रोडक्शन हाउस ‘मैचबॉक्स शॉट्स’ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कुछ लोगों के लिए, वर्तमान से अधिक कीमती एकमात्र चीज अतीत है! पेश है आशा, सुकून और प्रेम की कहानी!” फिल्म को हाल ही में लेह में ‘द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल’ (टीएचएफएफ) में प्रदर्शित किया गया था। 

धावरे ने फिल्म की कहानी और पटकथा के लिए ओमकार अच्युत बर्वे और अर्पिता चटर्जी के साथ काम किया है। फिल्म का निर्माण संजय राउत्रे, सरिता पाटिल और बनी वास ने किया है।

ये भी पढ़ें:- 'विशेष कार्य बल अधिकारी एसीपी सत्या से मिलिए...', रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

संबंधित समाचार