रायबरेली: लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, साथी हुआ गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार लोडर की एक बाइक सवार दो युवकों से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ दुर्घटना में शामिल चालक लोडर समेत मौके से भागने में कामयाब रहा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

दुर्घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र में मलिक मऊ के पास स्थित एक निजी स्कूल के पास आज शाम 5 बजे की है । जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी निवासी गौरव कुमार पुत्र रवि कुमार बाइक से अपने साथी कल्लू का पुरवा निवासी शशांक सिंह पुत्र वीरभान सिंह बाइक से कहीं जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार लोडर से दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में गौरव कुमार 18 वर्ष व शशांक सिंह 19 गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक लोडर समेत मौके से भागने में कामयाब रहा। आसपास के लोगों ने घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया । और सूचना पुलिस को दी गई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गौरव की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: घनी बस्तियों में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 3191 भवन चिन्हित कर पीडीए चलाएगा बुलडोजर, यह है पूरा प्लान

संबंधित समाचार