रामपुर: सर्राफा व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र...लिखा था 5 लाख नहीं दिए तो गोली से भून दूंगा
सिविल लाइन थाने में तहरीर देते पीड़ित और अन्य व्यापारीगण।
रामपुर, अमृत विचार। सर्राफा व्यापारी से एक पत्र के माध्यम से पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गई है। नहीं देने पर गोलियों से भूनने की बात कही। जिसके बाद व्यापारी के होश उड़ गए। उसने थाने में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के फ्रेंडस कालोनी निवासी विपुल अग्रवाल पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं। उनका कहना है कि 18 अक्टूबर को करीब ढाई बजे रजिस्ट्री के माध्यम से उनके आवास पर लिफाफा आया था। लेकिन वह जनपद से बाहर होने के कारण उसको रिसीव नहीं कर सके थे। उसके बाद वह गुरुवार को रजिस्ट्री लेने के लिए डाकखाने चले गए।
उन्होंने रजिस्ट्री रिसीव करने के बाद जब उसको खोला, तो उसमें सर्राफा व्यापारी से पांच लाख रुपये फिरौती मांगने की बात लिखी थी। नहीं देने पर गोलियों से भून देने की धमकी दी। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। उसके बाद उन्होंने अपने परिचितों को अवगत कराया। बाद में वह कुछ लोगों को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां पत्र को दिखाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डिडौरी, लाकड़ी फाजलपुर में ध्वस्त किया अवैध निर्माण, 18 दुकानें सील
