प्रयागराज: ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत अधिकारी ने ली 10 हजार की घूस, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार की शाम सिविल लाइंस के एकलव्य चौराहे के समीप ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश पांडेय को प्रधान से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। उसने ग्राम प्रधान से मनरेगा के तहत किए गए कार्य के भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ने के लिए दस हजार की मांगा था। जिसकी शिकायत एंटी करप्शन में की गयी थी। जिसके बाद टीम ने सिविल लाइंस में  प्रधान के माध्यम से ग्राम पंचायत अधिकारी को बुलवा कर पैसे दिये और रंगे हाथों पकड़ लिया।जानकारी के मुताबिक नवाबगंज के भीटी रजईपुर गांव के उदय सिंह ग्राम प्रधान हैं। उन्होंने 16 अक्तूबर को

एंटी करप्शन विभाग में शिकायत किया था कि श्रृंग्वेरपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश पांडेय उससे दस हजार की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया था कि मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्य के भुगतान की पत्रावली को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की मांग की गई थी।

शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जिलाधिकारी और कमिश्नर से आदेश लेकर गुरुवार को सिविल लाइंस में ट्रैप टीम के कें साथ घेरेबंदी कर ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश पांडेय को ग्राम प्रधान उदय सिंह से फोन करके बुलवाया और सिविल लाइंस में एकलव्य चौराहे के पास आकर रुपये दिया। लवलेश पांडेय ने प्रधान से जैसे ही रुपये पकड़ कर हांथ मे लिए एंटी करप्शन टीम ने लवलेश को धर दबोचा। उसके पास से रिश्वत के 10 हजार रुपये बरामद हो गए।

इसके बाद लवलेश को सिविल लाइंस थाने लाया गया। एंटी करप्शन की ट्रैप टीम के इंस्पेक्टर ठाकुर दास की तहरीर पर लवलेश पांडेय के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस भानु प्रताप ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है। लवलेश नवाबगंज के अखय राज का पूरा, लाल गोपालगंज का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: घर ने निकले दो छात्र लापता, मचा हड़कंप, हर दिन शाम को एक साथ पढ़ने जाते थे टयूशन

संबंधित समाचार