ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की उपचार विधि का करें अध्ययन: योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ तथा कानपुर नगर में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन किया जाए ताकि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद मिले सके। योगी ने शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ तथा कानपुर नगर में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन किया जाए ताकि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद मिले सके। योगी ने शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि लखनऊ तथा कानपुर नगर में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन किया ताकि कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित करने में इससे मदद ली जा सके।
उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालयों में तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों में सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से विचार-विमर्श करते हुए स्वस्थ्य हुए रोगियों की दर में वृद्धि सुनिश्चित कराएं।
योगी ने कोविड-19 से बचाव तथा यातायात सुरक्षा के संबंध में लोगों को निरंतर जागरुक किए जाने पर बल दिया। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 तथा यातायात सुरक्षा के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने ने जीएसटी के तहत अधिक से अधिक पंजीयन के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के माध्यम से संग्रहीत होने वाले राजस्व में वृद्धि के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।
यह सुनिश्चित किया जाए कि जीएसटी की चोरी न होने पाए। उन्होंने उद्योग बन्धु की बैठक करने तथा उद्यमियों एवं निवेशकों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में सम्पन्न होने वाले पर्वों के दृष्टिगत पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाए। कोविड-19 को देखते हुए पर्वों के दौरान सार्वजनिक आयोजन न किया जाए।
त्यौहारों को मनाने में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने दैवीय आपदा के प्रभावितों को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य राहत राशि का समय से वितरण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी दिए।
