पीलीभीत: नगर पालिका नवरात्रि के अंतिम दिन कराएगी डांडिया नाइट, जानिए क्या कर ली गई प्लानिग?
पीलीभीत, अमृत विचार। नवरात्रि के अंतिम दिन दिन आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव को लेकर चेयरमैन डॉक्टर आस्था अग्रवाल की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे स्टॉल और अथिति के नाम भी तय कर लिए गए है।

नगर पालिका परिषद पीलीभीत की चेयरमैन डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने बताया कि 23 अक्तूबर को ड्रमंड कालेज में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इसके मुख्य अथिति राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख रहेंगे।
इसके अलावा डीएम प्रवीण कुमार लक्ष्कार, एसपी अतुल शर्मा, भाजपा जिला प्रभारी डीपी भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दलजीत कौर, बीसलपुर, पूरनपुर और बरखेड़ा विधायक आदि भी अथिति रहेंगे। इस आयोजन में नाम स्टॉप म्यूजिक, डांडिया डीजे, गरबा ट्रूप, डेकोरेशन लाइव बैंड, फूड जोन, लाइव सिंगिंग, सेल्फी प्वाइंट, किस जोन, लकी ड्रा भी होगा। आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि इसे यादगार बनाने को तैयारी कर ली गई है। नगर पालिका की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन कराया जा रहा है। जिसे लेकर शहर वासियों से शामिल होने की अपील की जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए ग्रुप बनाकर काम किया जा रहा है। आयोजन शाम चार बजे से होगा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फंदे से लटका मिला नर्स का शव, परिजन बोले- मारकर लटकाया, पुलिस कर रही छानबीन
