शक्तिफार्म: सिर पर डंडे से वार कर अधेड़ का बेरहमी से किया कत्ल, आरोपी फरार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

शक्तिफार्म, अमृत विचार। ग्रामसभा तिलियापुर के आनंद नगर में नृशंस हत्या का मामला सामने आया। जहां एक अधेड़ व्यक्ति के सिर व चेहरे पर डंडे से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।     
 
सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को गांव में स्थित गौशाला में काम करने वाले रमेश कुमार (38) ने अज्ञात कारणों से आनंद नगर निवासी अमित कुमार आर्य (39) पुत्र मदन लाल के सिर और चेहरे पर डंडे से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और हत्या करने के तुरंत बाद वह शव को वही जमीन में छोड़कर मौके से फरार हो गया। 
 
रात भर घर न लौटने से परेशान अमित के परिजन द्वारा खोजबीन में उसका शव वही गौशाला के समीप पाया गया।     
शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल और चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने मौके का मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी इकट्ठा की। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट सत्य प्रकाश रायपा और हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह मार्तोलिया ने भी सिरे से जांच कर जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 
ससुर को नहीं आरोपी दामाद का अता- पता 
शक्तिफार्म। हत्या के आरोपी रमेश कुमार की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व ग्रामसभा तिलियापुर निवासी बालकरन की पुत्री के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद ही रमेश की पत्नी का देहांत होने के बाद से ससुराल से उसका कोई रिश्ता नाता नहीं रह गया था। इधर घटना के बाद जब पुलिस ने आरोपी रमेश के ससुर बालकरण से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि उन्हें न तो आरोपी रमेश का घर का पता मालूम है और न ही उसके पिता का नाम।
 
दुबई में रहते हैं गौशाला स्वामी, नहीं कराया था आरोपी का पुलिस सत्यापन
शक्तिफार्म। हत्या के आरोपी रमेश लगभग डेढ़ साल पहले से आनंद नगर निवासी प्रकाश चंद्र आर्य के गौशाला में देखभाल का कार्य कर रहा था। प्रकाश दुबई रहता है और गौशाला को उनकी पत्नी प्रतिभा आर्य संचालित कर रही थी। डेढ़ वर्ष हो जाने के बावजूद गौशाला स्वामी ने आरोपी रमेश का पुलिस सत्यापन तक नहीं कराया था। जब इस बारे में पुलिस ने गौशाला स्वामी की पत्नी से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि कई बार आरोपी रमेश से उसका पहचान पत्र मांगा गया लेकिन उसने न तो कभी अपना पता बताया और न ही पहचान पत्र दिया।

संबंधित समाचार