दो दिन के दौरे पर आज अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी, संतों से करेंगे मुलाकात - कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
अयोध्या, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिनों के दौरे पर अब से कुछ देर बाद अयोध्या पहुँच रहे हैं। सीएम योगी अपने जिले में प्रवास के दौरान रामलला का दर्शन-पूजन कर संतों से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी रविवार को मणिराम दास की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा करेंगे। अपने दौरे में सीएम योगी छोटी देवकाली मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी पहले बड़ी देवकली मंदिर में पूजन के लिए जाने वाले थे लेकिन उनके कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।
अपने व्यस्त कार्यक्रम में सीएम योगी राममंदिर निर्माण के कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। रविवार को सीएम योगी परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
