मुरादाबाद : भजनों पर झूमे अधिवक्ता, हवन पूजन में शामिल हुए न्यायिक अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दी बार एसोसिएशन और लाइब्रेरी  की ओर से बार एसोसिएशन परिसर में नवरात्र के अवसर पर हवन पूजन व भजन कार्यक्रम

दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी भवन में हवन पूजन करते एसोसिएशन के पदाधिकारी व न्यायिक अधिकारी

मुरादाबाद। दी बार एसोसिएशन और लाइब्रेरी की ओर से शनिवार को बार एसोसिएशन भवन में नवरात्र के शुभ अवसर पर हवन पूजन व भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डेंगू , टाइफाइड आदि बीमारियों से मुक्ति और वातावरण की शुद्धि  के लिए धार्मिक अनुष्ठान करने के क्रम में एसपी गुप्ता भवन में हवन पूजन और भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

हवन हाथी वाले मंदिर के महंत पंडित राम नायक ने संपन्न कराया। भक्ति भजनों और दुर्गा जी की भेंटों को मोहित वर्मा एवं गौरव आनंद ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।  भजनों पर गायको ने अधिवक्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।  हवन में मुख्य यजमान के रूप में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना व जनपद न्यायाधीश डॉक्टर  अजय कुमार रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सुनील कुमार सक्सेना थे। 

कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव अभय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में आदेश कुमार श्रीवास्तव, विनय कौशिक, रमाशंकर गुप्ता, आनंद मोहन गुप्ता, प्रभात गोयल, अनिल गुप्ता,  पारुल अग्रवाल, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, सीता सैनी, सुरेश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर आर्य, मनीष प्रताप सिंह, मुन्नी देवी, सलीम अहमद, अलका शर्मा, कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह, मुकेश वर्मा, नासिर हुसैन, रमा पांडे, प्रमोद प्रत्येकी, संजीव राघव , दिनेश चंद्र तिवारी, टीकाराम दिवाकर, सुनील कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महानगर में टूटी सड़कों की मरम्मत में आई तेजी, नगर आयुक्त ने दी थी कारवाई की चेतावनी

संबंधित समाचार