लखनऊ : त्योहारों से पहले शिक्षामित्रों को मिला मानदेय

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा दिया है। त्योहारों से पहले शिक्षामित्रों का मानदेय दे दिया गया है। जो मानदेय शिक्षामित्रों को मिला है वह सितम्बर माह का बताया जा रहा है। शिक्षामित्रों के साथ ही अंशकालिक अनुदेशकों को भी तोहफा मिला है। 

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने 130 करोड़ 44 लाख 70 हजार रूपये जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि यह पैसा शिक्षामित्रों का मानदेय देने के लिए जारी करने के आदेश हुये हैं। वहीं अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय के लिए भी 22 करोड़ से अधिक धनराशि जारी करने के आदेश दिये गये हैं।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया है कि गुरुवार को मानदेय देने के लिए पत्र जारी हुआ था। सितम्बर का मानदेय मिल गया है, अब अक्टूबर का महीना पूरा होने पर इस महीने का भी मानदेय मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन-पूजन, श्री राममंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

संबंधित समाचार