शाहजहांपुर: अखिलेश ने गंदगी-जानवरों का वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात...

शाहजहांपुर: अखिलेश ने गंदगी-जानवरों का वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात...

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम शाहजहांपुर शनिवार को उस समय चर्चा का केन्द्र बन गया जब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गंदगी के अंबार और कूड़े को खाते गोवंशीय पशुओं का वीडियो ट्वीट कर दिया। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर सिर्फ इतना लिखा है कि शाहजहांपुर में ये है स्वच्छ भारत का अनुपम उदाहरण, जहां से आते हैं डबल इंजन सरकार के वर्तमान वित्त मंत्री, पूर्व नगर विकास मंत्री और 9 बार के विधायक और कुछ नहीं कहना है....

WhatsApp Image 2023-10-21 at 7.32.38 PM

बात दें कि अखिलेश यादव दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए 19 अक्तूबर की शाम को यहां आए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम शहर के एक होटल में किया। 20 अक्तूबर की सुबह होटल से निकलकर अखिलेश यादव जब सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के आवास पर गए तो वापसी में उन्हें सड़क के गंदगी का अंबर मिल गया। उस कूड़े को गोवंशीय पशु खा रहे थे। अखिलेश यादव ने इस मौके को नहीं छोड़ा और उन्होंने कूड़े के ढेर खाते जानवरों का वीडियो बना लिया। 

इसके बाद उन्होंने शिविर में पहुंचे तो यहां भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर में गंदगी और कूड़े के ढेर को लेकर सरकार और वित्त मंत्री पर तंज कसा। यहां से जाने के बाद उन्होंने कूड़े के ढेर और जानवरों को वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। पोस्टम में उन्होंने सरकार और वित्त मंत्री पर ऊपर दिया गया तंज कसते हुए लिखा कि और कुछ नहीं कहना है। फिलहाल अखिलेश के इस ट्वीट के बाद नगर निगम को लेकर अन्य जनपदों में भी चर्चाएं शुरू हो गई है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: समाधान दिवस में अफसरों के सामने किसान ने खाया जहर, तहसील में मची अफरा-तफरी

 

 

ताजा समाचार

प्रतापगढ़ में तेज आंधी-बारिश से बदला मौसम, महिला की मौत 
Kanpur: दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों को मिलेगी 160 किमी की रफ्तार, फाटक मुक्त भारत योजना के तहत बंद हो चुके एक तिहाई गेट
UP weather: गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कई जगह हुई झमाझम बारिश
जेल में सरेंडर से पहले केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
Kanpur: केस्को के दावे हो रहे हैं खोखले, ओवरलोड का बना रहे हैं बहाना, फॉल्ट और ट्रिपिंग से लाखों लोग रहे बेहाल
गोंडा: इनकमिंग फीडर में खराबी से 10 घंटे तक गुल रही इटियाथोक की बिजली,  23 हजार लोगों ने झेली भीषण गर्मी