कांग्रेस ठगी का ठठेरी बाजार, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं...रामपुर पहुंचने पर बोले नकवी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत, नकवी ने भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय प्रभारी के निधन व्यक्त किया शोक

पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का स्वागत करते भाजपाई।

रामपुर, अमृत विचार। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दोपहर रामपुर पहुंचे। रामपुर में प्रवेश के वक्त कोसी पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल, माला एवं पटका पहनकर तथा फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। नकवी ने कहा, कांग्रेस ठगी का ठठेरी बाजार है। जहां धोखा, धूर्तता, गोरखधंधा है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शनिवार को शंकरपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे। उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले आतंकवाद का बेखौफ माहौल से देश चिन्तित रहता था। नरेंद्र मोदी के आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस संकल्प ने आतंक और उसके आकाओं की कमर तोड़ दी। इस संकट-कंटक के दौर में मोदी-योगी जैसे संकटमोचक भारत को ईश्वर का वरदान हैं।

भारत की धाक-धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन में फिर एक बार मजबूर गोदी सरकार की साजिशी सनक चरम पर है। परिवार को नहीं पावर तो दूसरों के लिए परेशानी का टावर अपने ही साथियों के साथ कैसा व्यवहार कर रही है इसका दर्द समाजवादी पार्टी के मुखिया बता चुके हैं कि मुहब्बत की दुकान धोखे के सामान से भरा पड़ा है, बिना दूल्हे की बरात की अगवानी संगीत से पहले अलविदाई गीत, सुनाई पड़ रहा है। कांग्रेस ठगी का ठठेरी बाजार है। जहां धोखा, धूर्तता, गोरखधंधा है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं।

ये भी पढ़ें : रामपुर: आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयाप्रदा हो सकती कोर्ट में पेश

संबंधित समाचार