साहब! बिलसंडा में बुखार के बाद चली गई एक और जान, आप कुछ तो दो ध्यान, सरकारी आंकड़ों में अभी भी मौत शून्य!

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/ बिलसंडा, अमृत विचार। बुखार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं एक और बुखार के मरीज ने दम तोड़ दिया। एक पहले ही महिला को बुखार आया था और इलाज के दौरान बरेली में दम तोड़ दिया।  

नगर के मोहल्ला नूरी मस्जिद निवासी इलेक्ट्रिक व्यवसायी साहिब आलम ने बताया कि उनकी पत्नी तबस्सुम को एक दिन पहले बुखार आया था। नगर के ही एक निजी अस्पताल से दवा ली, लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पुनः निजी अस्पताल में ही ले गए। वहां पर चिकित्सक ने भर्ती कर लिया। बताते हैं कि करीब चार घंटे तक इलाज चला लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इस पर चिकित्सक ने बाहर ले जाने का सुझाव दिया। परिवार वाले आनन-फानन में बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिवार में चीख पुकार मची रही। उधर, क्षेत्र में बुखार को लेकर दहशत बढ़ गई। 

बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में दर्जनभर से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि नगर क्षेत्र से हो चुकी है। मगर अभी तक फागिंग तक नहीं कराई जा रही। मच्छरों की बढ़ती तादाद से लोग परेशान हैं। हफ्ते भर पहले ही मोहल्ला घस्सूगंज निवासी रजनीश त्रिवेदी की पत्नी राधा देवी, मोहल्ला इस्लामनगर के दो युवकों की भी बुखार आने के बाद मौत हो चुकी है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: हम शांतिप्रिय व्यक्ति, नहीं कोई साक्ष्य..नहीं बनी बात डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र निरस्त, अब सात को सुनवाई

 

संबंधित समाचार