बाराबंकी: निर्माणाधीन मकान में मानसिक विक्षिप्त महिला का मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

चार-पांच दिन पहले मौत होने की आशंका

अमृत विचार, देवा, बाराबंकी। देवा इलाके में एक निर्माणाधीन खुले मकान में एक मानसिक विक्षिप्त महिला का शव मिला है। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा हैl हालांकि महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है l

देवा कोतवाली क्षेत्र के देवा फतेहपुर मार्ग पर सलारपुर गांव में देवा क्षेत्र के गौरिया निवासी राम सेवक ने जमीन खरीदकर मकान बनवाया था। मकान की स्लेब 15 दिन पहले खुली थी और अभी मकान में दरवाजा भी नहीं लगा थाl रविवार की सुबह करीब 9 बजे रामसेवक उक्त मकान में प्लास्टर करने के लिये देखने आया तो उसने देखा कि वहां पर बिस्तर के ऊपर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है। उसने तुरंत डायल 112 को सूचना दी।
 
सूचना पर इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे l वहीं आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और गांव के आसपास अक्सर रहा करती थीl कोतवाल ने बताया कि शव करीब चार-पांच दिन पुराना लग रहा हैl जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास हैl पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा l

ये भी पढ़ें:- हरदोई: समधी और समधन ने एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या

संबंधित समाचार