मंडल स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता: अंबेडकरनगर को 43 रनों से हराकर सुलतानपुर की टीम बनी चैंपियन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। माध्यमिक विद्यालयीय मंडल स्तरीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज के मैदान पर खेली गई। इसमें सुलतानपुर की टीम ने अंबेडकरनगर को 43 रनों से हरा दिया और चैंपियन बन गई। 
प्रतियोगिता का उद्घाटन भूपेंद्र वर्मा प्रबंधक राम रति इंटर कॉलेज ने किया। अंबेडकरनगर ने टास जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया।

सुलतानपुर ने पहले बेटिंग करते हुए  निर्धारित 10 ओवर में  5 विकेट खोकर 136 रन बनाए। काजल वर्मा ने 29, उजाला ने 25, अंजनी सिंह ने 23 तो सूची ने 27 रन बनाए। अंबेडकर नगर से आकांक्षा वर्मा व मानसी ने दो-दो विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबेडकरनगर जिले की टीम निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 93 रन बना सकी। इस तरह 43 रन से सुलतानपुर ने जीत दर्ज की। सुरेंद्र वर्मा व राजकुमार ने अंपायरिंग की।

प्रतियोगिता का संचालन राजेश कुमार कनौजिया ने किया। मडॉ रामजीत प्रधानाचार्य रामरती इंटर कालेज और बृज लाल बौद्धाचार्य ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिला क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि विजेता सुलतानपुर की टीम नौ नवंबर से प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने मेरठ जायेगी। 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: फसाड के कार्यों की गुणवत्ता में न हो कमी - गौरव दयाल

संबंधित समाचार