अयोध्या: फसाड के कार्यों की गुणवत्ता में न हो कमी - गौरव दयाल
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा
अयोध्या, अमृत विचार। रामपथ के किनारे बने भवनों पर हो रहे फसाड कार्यों का रविवार को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने टेक्निकल इंजीनियर व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। इसके अलावा मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने एमडी पर्यटन अश्वनी कुमार पांडेय व नगर आयुक्त के साथ चौधरी चरण सिंह घाट पर जेटी निर्माण को लेकर गहन चर्चा की।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि फसाड कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए अधिकारी नियमित कार्यों का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि भवनों की पेंटिंग से पहले दीवारों की अच्छे से सफाई व घिसाई करके ही पेंटिंग की जाए। पेंटिंग उच्च गुणवत्ता की हो तथा फिनिशिंग अच्छी हो। इस अवसर पर आयुक्त ने सभी मकानों पर वार्म लाइट लगाने को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मकान मालिकों से समन्वय कर उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव अयोध्या विकास कार्यक्रम सत्येंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- हरदोई: जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रधान की बेटी ने जीता दो गोल्ड मेडल
