29 अक्टूबर को राजधानी में होंगे दो बड़े आयोजन, लाखों लोग पहुंचेंगे लखनऊ
लखनऊ। 29 अक्टूबर के दिन राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाना है। यह मैच राजधानी के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच होना है। वहीं दूसरी तरफ 29 अक्टूबर को ही राजधानी में पीईटी (PET) परीक्षा का आयोजन होना है।
ऐसे में 29 अक्टूबर के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम दिनों की अपेक्षा लोगों की संख्या ज्यादा हो सकती है। इससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह संख्या आम दिनों से करीब 3 से 4 लाख अधिक हो सकती है। हालांकि यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए लखनऊ पुलिस ने एक रास्ता निकाल लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में से 50 फ़ीसदी केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। लखनऊ के जेसीपी ला एंड आर्डर उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक जिन स्थानों पर जाम लगने की समस्या अधिक रहती है, उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। वहां पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। जिससे जाम की समस्या से बचा जा सके।
वही परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए परिवहन विभाग ने भी चारबाग और आलमबाग से निर्धारित बसों की संख्या से अधिक बस चलाने का फैसला किया है। जिससे अभ्यर्थियों को घर लौटने में कोई दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग है पुलिस: एसपी
