शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन भक्तों ने की माता सिद्धिदात्री की पूजा, मंदिरों में लगा रहा रेला
आजमगढ़। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन भक्तों ने मां दुर्गा के नवम रूप माता सिद्धिदात्री की पूजा की। मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े। लोगों ने मंदिर में तो कुछ ने घर में हवन पूजन किया। शहर के दुर्गा मंदिरों में सबसे अधिक भीड़ दक्षिणमुखी मंदिर में दिखाई पड़ी। लोग मां की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।
इसी तरीके से शहर के बड़ादेव मंदिर में भी भक्तों का रेला लगा रहा। लोगों ने मंदिर में हवन किया व आहुतियां डालीं। वातावरण में उठ रहे सुगंध से वातावरण भक्तिमय हो रहा था। वहीं ग्रामीण इलाकों के निजामाबाद इलाके के शीतला माता धाम, पाल्हमेश्वरी धाम में भक्तों का रेला लगा रहा।
यह भी पढ़ें: आजम खान के परिवार को प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र बेहद निंदनीय : अखिलेश यादव
