रामपुर : ठगों ने युवक से खाते से एक लाख रुपये उड़ाए, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला झंडा बड़े पीर साहब निवासी मोहम्मद अमान ने पुलिस से की शिकायत बताया, उसका खाता बैंक ऑफ बडौदा में है। 23 मार्च 2023 को उसके खाते से 1,34,857 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। उस समय पीड़ित घर पर मौजूद था। मैसेज आने के बाद उसको जानकारी हुई कि उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए हैं।

उसने इस बात की जानकारी साइबर क्राइम वालों को दी। बैंक वालों को जानकारी देने के बाद उन्होंने खाते में पड़े बकाया रुपयों को भी होल्ड कर दिया। मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

इस मामले में पीड़ित ने एसपी से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बाद में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर गंज पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : सहेली के अश्लील फोटो वायरल करने में भाई-बहन पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार