संभल : बाइकों की भिड़ंत में दो सगे भाइयों समेत चार घायल
धनारी-गुरैठा लिंक मार्ग गांव भिरावटी के पास हुआ हादसा
हादसे में घायल का उपचार करते चिकित्सा कर्मी।
संभल/रजपुरा/अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इसमें दो सगे भाइयों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायलों को उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया गया।
गांव रजावली निवासी जुगेंद्र और पप्पू बाइक से कैला देवी धाम जा रहे थे। जैसे ही वह गांव भिरावटी के पास पहुंचे तो गुरैठा की तरफ से आ रहे गांव देवपुरा निवासी ब्रजेश और विनीत की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी। जिसके बाद एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा भेजा गया। डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कुत्ते से टकराकर गिरी बाइक, भाई-बहन घायल
रजपुरा थाना क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे कुत्ते बाइक टकरा गई। बाइक गिरने से सवार भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को रेफर कर दिया। गांव ब्यौरा निवासी सुरेश और उसकी बहन मीना बाइक पर सवार होकर कैला देवी धाम जा रहे थे। रजपुरा-बहजोई लिंक मार्ग पर गांव हिरौनी पास सड़क पर घूम रहे कुत्ते से बाइक टकरा गई। अनियंत्रित होकर बाइक गिरने से सुरेश और मीना घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया।
ये भी पढ़ें : संभल: खुलासा...नाबालिग बेटे ने दोस्तों संग मिलकर की थी पिता की हत्या, जानिए मामला
