बरेली: बंद क्रॉसिंग से बाइक निकाल रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत
DEMO IMAGE
भोजीपुरा/ बरेली, अमृत विचार। बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। हादसे के बाद करीब एक घंटा ट्रेन खड़ी रही। आरपीएफ और जीआरपी के साथ भोजीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने पर मृतक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: पूनम फोगाट और अंजू मलिक के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला
भोजीपुरा में नैनीताल हाइवे किनारे बसुधरन ढाल के सामने मेमौर जाने वाले रास्ते पर रेलवे ने स्थाई रूप से कई साल पहले गेट बंद कर दिया है। सोमवार को नबावगंज के गांव समुहा निवासी राशिद दवा लेने के लिए बाइक से देवनरिया जा रहा था।
सुबह करीब 10 बजे वह बंद क्रासिंग पर बाइक लेकर निकल रहा था। इसी बीच बरेली से लालकुआं जाने वाली ट्रेन की आ गई और उसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर भोजीपुरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
परिजन उठा ले गए शव, दोबारा मौके पर मंगाया
वहां से गुजरने वाले लोगों ने मृतक की जेब में मिले फोन से उसके परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव उठाकर घर ले गए।
सूचना पाकर आरपीएफ के उपनिरीक्षक महेश सिंह राणा, भोजीपुरा थाने से एसआई संजय सिंह सोमवंशी और जीआरपी मौके पर पहुंची तो शव गायब था। पुलिस ने गांव से घटना स्थल पर शव मंगाया। उसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। क्षतिग्रस्त बाइक को आरपीएफ चौकी भोजीपुरा ने कब्जे में ले लिया है।
मृतक के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट
हादसे में युवक की मौत के बाद उसके खिलाफ रेलवे एक्ट उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरपीएफ भोजीपुरा चौकी इंचार्ज महेश सिंह राणा ने बताया कि मृतक राशिद ने रेलवे एक्ट का उल्लंघन किया है। मृतक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बाइक मालिक का नाम प्रकाश में आएगा तो उसका नाम भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: अवकाश के दिन भी सक्रिय दिखे जिलाधिकारी, अफसरों के साथ की बैठक
