हल्द्वानी: 6 माह से नहीं हुई डाक विभाग में पोस्टल आर्डर की आपूर्ति 

हल्द्वानी: 6 माह से नहीं हुई डाक विभाग में पोस्टल आर्डर की आपूर्ति 

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के प्रधान डाकघर में करीब 6 माह से 10 रुपये के पोस्टल आर्डरों की आपूर्ति नहीं होने से चलते आरटीआई कार्यकर्ता समेत अन्य लोग 20 रुपये कीमत चुकाकर पोस्टल आर्डर खरीदने को मजबूर हैं। 

 प्रधान डाकघर में 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की आपूर्ति मार्च माह से बाधित होने के चलते प्रधान डाकघर 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की कमी को दूर करने के लिए पिथौरागढ़, रानीखेत और लेंस डाउन से लगभग 3 हजार पोस्टल आर्डर डाक विभाग पहले ही मंगा चुका है। लेकिन इसके बाद भी पोस्टल आर्डर की कमी को दूर नहीं किया जा सका है।

जिसके चलते लोगों को 10 रुपये के बजाय 20 रुपये के पोस्टल आर्डर से काम चलाना पड़ रहा है। पोस्टल आर्डर की कमी के चलते कई बार लोग पोस्ट आफिस समेत अन्य डाकघरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी समस्या को विभाग ने दूर नहीं किया।

इधर डाक विभाग के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि पोस्टल स्टोर डिपो से ही आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके चलते 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की कमी छाई हुई है।