Agra में बेहद खराब हुई हवा, 201 एक्यूआई में सुबह सांस लेना मुश्किल 

Agra में बेहद खराब हुई हवा, 201 एक्यूआई में सुबह सांस लेना मुश्किल 

आगरा, अमृत विचार। साधारण ठण्ड की शुरुआत के साथ ही वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। प्रदेश में एनसीआर के बाद आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स शहर के संजय प्लेस में 201 दर्ज किया गया। सोमवार से ही सुबह के समय धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी भी कम रही। मंगलवार को सुबह की सैर पर निकले लोगों ने सांस लेने में कठिनाई और आँखों में जलन की शिकायत भी की। एक दिन पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स सूची में आगरा का एक्यूआई 154 दर्ज किया गया, जबकि संजय प्लेस क्षेत्र में यह 201 रहा। 

मौसम के जानकारों के मुताबिक वातावरण में आद्रता का स्तर तकरीबन रोज बढ़ रहा है। इसके चलते औद्योगिक व वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण में इजाफा हुआ है। जिसका नतीजा धुंध के रूप में दिखाई पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: गली में घसीट कर बच्ची से दुराचार की कोशिश, मां की पिटाई कर फाड़े कपड़े