रामपुर: टांडा पालिका अध्यक्ष पति ने चौकीदार की पत्नी और बेटी के साथ कर दिया ऐसा काम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। स्कूल में काम करने वाले चौकीदार ने पालिका अध्यक्ष पति और उसके दो रिश्तेदारों पर स्कूल के कमरे में आकर पत्नी और बेटी से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने एसपी से की शिकायत में बताया, वह अप्रैल 2022 से एक इंटर कालेज में चौकीदार और सफाई कर्मी के रूप में तैनात है। जनवरी 2023 में पैसे नही मिलें। इस बारे में जब स्कूल के स्टाफ से जानकारी की, तो बताया गया कि नगर पालिका के नए अध्यक्ष आने पर अब पैसे मिलेंगे।

मई माह में साहिबा सरफराज अध्यक्ष बन गई। उसके बाद उनके पति हाजी सरफराज और हाजी सरफराज के बहनोई खालिद और लईक उर्फ छपरा लगातार स्कूल में काम देखने आते थे। सुबह शाम को यह लोग किसी न किसी बहाने स्कूल में आते रहे। स्कूल की तरफ से एक कमरा मुझको मिला हुआ था। जिसमें मेरी पत्नी और बेटी भी रहती है जोकि मेरे साथ सफाई का काम करती है। 18 अगस्त 2023 को वह लोग स्कूल पहुंच गए। जहां उसकी पत्नी से चाय बनवाई। उसके बाद आरोपियों ने ग्रामीण की पत्नी और बेटी के कपड़े उतारकर दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

किसी के बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जब ग्रामीण घर आया, तो उसको सारे मामले की जानकारी दी। 30 अगस्त को वेतन देने के वायदा करके चले गए। उसके बाद पत्नी और बेटी को लेकर चला गया। जहां आरोपियों ने फिर से उसकी बेटी और पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को डाक के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि युवती ने अपर पुलिस महानिदेशक को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

सारे आरोप निराधार है। मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इससे पहले भी कई बार गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं, लेकिन वे भी सब निराधार थे। मेरे खिलाफ षडयंत्र रजा जा रहा है। - हाजी सरफराज, पालिका अध्यक्ष पति।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आतिशबाजी के चलते बढ़ा महानगर में वायु प्रदूषण, एक्यूआई में उछाल

संबंधित समाचार