मुरादाबाद : आतिशबाजी के चलते बढ़ा महानगर में वायु प्रदूषण, एक्यूआई में उछाल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सुबह जिगर कॉलोनी में एक्यूआई 124, बुद्धि विहार में 101, कांशीराम नगर में 105, ट्रांसपोर्ट नगर में 111, सेवायोजन कार्यालय में 92, दिल्ली रोड स्थित इको हर्बल पार्क क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 117 रिकॉर्ड किया गया

मुरादाबाद, अमृत विचार। दशहरे पर आतिशबाजी से महानगर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। बुधवार की सुबह महानगर के जिगर कॉलोनी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब दिवाली तक आतिशबाजी का क्रम जारी रहने से प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

मंगलवार-बुधवार को महानगर में कई रामलीला समितियों की ओर से रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले दहन करने के दौरान की गई आतिशबाजी से महानगर व आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर बढ़ने से सुबह लोगों को दिक्कत हुई। वहीं सड़क की खोदाई कर जहां-तहां छोड़े गए मिट्टी के ढेर से उड़ रही धूल भी प्रदूषण बढ़ने की वजह बन रही है। बुधवार की सुबह महानगर के जिगर कॉलोनी में एक्यूआई 124 पीएम (प्रतिघन मीटर), बुद्धि विहार में 101, कांशीराम नगर में 105, ट्रांसपोर्ट नगर में 111, सेवायोजन कार्यालय 92, दिल्ली रोड स्थित इको हर्बल पार्क क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 117 अंक रिकॉर्ड किया गया।

 वायु गुणवत्ता सूचकांक का ग्राफ स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से महानगर के 10 स्थानों पर लगे एक्यूआई माॅनीटर सेंटर पर लगे डिजिटल स्क्रीन पर डिस्पले भी होता रहा। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन की चिंता भी बढ़ी। निगम प्रशासन की ओर से शाम को तीन स्प्रिंकलर मशीन से पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराने के लिए गाड़ियां निकलीं। नगर निगम के प्रभारी पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण बढ़ना जन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इससे सांस लेने में दिक्कत होती है।

 इसको देखते हुए सूचकांक बढ़ने पर स्प्रिंकलर मशीन से पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराते हैं। फिलहाल निगम के पास तीन स्प्रिंकलर है, जल्द ही तीन और मिल जाएंगी। इसके अलावा लोगों को वायु प्रदूषण न फैलाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके खतरे के बारे में बताकर लोगों को सतर्क करते हैं। उन्होंने बताया कि दिवाली व अन्य त्योहार में पर्यावरण हित का ध्यान रखने के लिए नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। महानगर में 10 स्थानों पर वायु गुणवत्ता मापन स्टेशन स्थापित है।

यह हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक
वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रो ग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 50 अंक से अधिक होने पर वायु प्रदूषण जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बनता है।

नगर निगम के प्रभारी पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण में वास्तविक समय के आधार पर होने वाले परिवर्तनों का माप वायु गुणवत्ता सूचकांक है। 0-500 की सीमा के साथ वायु प्रदूषण की मात्रात्मक माप है।

वायु गुणवत्ता मानक 50 या उससे नीचे का मान अच्छी वायु गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि 300 से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक मान खतरनाक वायु गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कार की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, दंपति समेत तीन घायल

संबंधित समाचार