राघव के नाम का चूड़ा पहन खुशी से झूम उठीं परिणीति चोपड़ा, भाइयों ने पहनाए कलीरें...देखें अनसीन Photos

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने  पिछले महीने 24 सितंबर को उदयपुर में आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा से शादी की थी। अब नई नवेली दुल्हन परिणीति ने अपने चूड़ा सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाई है।

1

2

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरों को पोस्ट किया है और इसे सन और फ्लावर इमोजी के साथ जोड़ा है। येलो कलर का अनारकली सूट और दुपट्टे में परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में वह अपने चूड़े दिखा रही हैं।

3

4

परिणीति चोपड़ा को कलीरे किसी और ने नहीं बल्कि दोनों भाइयों ने पहनाए। तस्वीरों में तीनों की बॉन्डिंग काफी प्यारी लग रही है। राघव चड्ढा के नाम का चूड़ा पहनकर परिणीति चोपड़ा की खुशी सातवें आसमान पर रही। फोटो में सिर पर चुन्नी ओढ़कर एक्ट्रेस भी बेहद खूबसूरत लगीं।

5

7

परिणीति चोपड़ा ने चूड़ा सेरेमनी के बाद अपने परिवार के साथ एक से बढ़कर एक पोज भी दिये। परिणीति की इन तस्वीरों को लेकर फैंस भी खूब तारीफें कर रहे हैं। परिणीति के इस पोस्ट पर भाई शिवांग चोपड़ा ने कमेंट कर लिखा है, 'मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम शादीशुदा हो, परिणीति। वहीं, मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने तस्वीरों पर प्यार लुटाया है।

9

8

परिणीति चोपड़ा का चूड़ा पिंक कलर का था, जिसे एक्ट्रेस ने अपनी शादी में जमकर फ्लॉन्ट भी किया। परिणीति के चूड़े का डिजाइन फैंस को भी खूब पसंद आया। परिणीति चोपड़ा पर चूड़ा सेरेमनी के दौरान गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं। 

6

ये भी पढ़ें : Monalisa Photos : खूबसूरत लहंगे में मोनालिसा ने ढाया कहर, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

संबंधित समाचार