अयोध्या: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बच्चू भाई 29 अक्टूबर को करेंगे रामलला का दर्शन-पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व प्रहार जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बच्चू भाई कडू 29 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे। किसान कल्याण के लिए रामलला और हनुमान को धान,गन्ना और सोयाबीन सौंपेंगे। साथ ही रामजन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला के संरक्षण और पारंपरिक कार्यक्रम को फिर से शुरू कराने की मांग की जाएगी।  

यह जानकारी गुरुवार को इतिहासकार और फिल्म लेखक तथा राष्ट्रवादी किसान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने दी। वह सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी के साथ मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री की अयोध्या यात्रा मेरा देश मेरा खून अभियान के तहत आयोजित हो रही है। उनके साथ पार्टी के विधायक राजकुमार पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे।

सभी लता चौक से पदयात्रा करते हुए दर्शन करने जाएंगे , जिसके लिए शासन-प्रशासन से अनुमति मांगी है। स्वतंत्रता  संग्राम में अयोध्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने कुबेर टीला के पास हनुमानगढ़ी के बाबा रामचरन दास और मौलवी अमीर अली को एक साथ फांसी दी थी। वर्तमान में कुबेर टीले का अस्तित्व संकट में है। शहीदों की याद में होने वाला कार्यक्रम रोक दिया गया। इस टीले के संरक्षण और पारंपरिक कार्यक्रम को फिर से शुरू कराने की मांग के साथ वहां तक जाने देने की अनुमति के लिए  प्रदेश सरकार को पत्र लिखा गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाई देख रहा था रिश्ता, लेकिन बदनामी से परेशान बहन ने फंदा लगाकर दी जान, जानें मामला

संबंधित समाचार