लखीमपुर खीरी: तीन लाख रुपए जमा करने गया मुनीम रहस्यमय ढंग से लापता, खड़ी मिली बाइक
राइस मिल मालिक ने पुलिस को दी तहरीर, जांच शुरू
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर की एसबीआई बैंक शाखा में तीन लाख रुपए जमा करने के लिए गया राइस मिल का मुनीम रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। उसकी बाइक तलाश के दौरान मोहल्ला नौरंगाबाद में लावारिश खड़ी बरामद हुई है। राइस मिल मालिक ने मुनीम के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी है, जिसके बाद से पुलिस मुनीम की तलाश कर रही है।
शहर निवासी शशिधर मिश्रा उर्फ नामे महराज की राजापुर में रामासरे के नाम से इंद्रस्ट्रीज है। इंड्रस्ट्रीज मालिक शशिधर मिश्रा ने बताया कि उनकी इंड्रस्ट्रीज पर गांव सरसावां निवासी भूपेंद्र सिंह करीब चार साल से मुनीम है। शुक्रवार की सुबह भूपेंद्र पांच लाख 35 हजार रुपए की चेक लेकर एसबीआई की ब्रांच शाखा में गया था, जहां से कैश लेकर मुनीम उनके पास आया। दोपहर करीब दो बजे उन्होंने मुनीम को तीन लाख रुपए एसबीआई बैंक की अस्पताल रोड स्थित मुख्य शाखा में जमा करने के लिए भेजा था। भूपेंद्र उनकी बाइक लेकर रुपए जमा करने चला गया, लेकिन वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा। तब राइस मिल मालिक ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो उसका मोबाइल बंद मिला। इससे मिल मालिक और कर्मचारी आशंकित हो उठे। मिल मालिक ने कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर देकर पूरी बात बताई। हरकत में आई पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो बाइक नौरंगा बाद में लावारिश खड़ी बरामद हुई है। खबर लिखे जाने तक उसका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उधर मुनीम के गायब होने से उसके परिवार में भी चीख पुकार मच गई है।
प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुनीम की बाइक शहर के नौरंगाबाद में बरामद हुई है। जल्द ही मुनीम को भी सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
